• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. arun jaitley
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (11:41 IST)

जेटली बोले, 30 दिसंबर तक का समय, परेशान होने की जरूरत नहीं

जेटली बोले, 30 दिसंबर तक का समय, परेशान होने की जरूरत नहीं - arun jaitley
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बदलने के मामले में लोगों को अनावश्‍यक जल्‍दबाजी करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
जेटली ने गुरुवार को कहा कि जल्‍दबाजी की जरा भी जरूरत नहीं है। लोगों के पास 30 दिसंबर का समय है। करीब डेढ़ माह की इस समयावधि में वे अपने नोट  बैंक या डाकघर जाकर बदल सकते हैं।
 
जनता को कुछ दिनों के लिए समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन लंबे समय में उन्हें इसका फायदा ही होगा.जेटली ने आम लोगों को बेफिक्र करते हुए कहा कि उन्‍हें डरने की जरूरत नहीं है और वे लोग जिनके पास बेशुमार मात्रा में अघोषित धन है, सिर्फ उन्हें ही कानून का सामना करना पड़ेगा।
 
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मामलों से जुड़ी निर्णय प्रक्रिया की विश्वसनीयता बहाल करना हमारे लिए शुरुआती चुनौती थी। मौजूदा वैश्विक हालात का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जो मेरा अनुभव रहा वह यह कि विपरीत वैश्विक हालात में काम करना हमारे लिए बड़ी चुनौती है।