गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. army commander on Terrorism in Kashmir
Written By
Last Modified: उधमपुर , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (08:53 IST)

पीओके में बढ़े आतंकी शिविर, 475 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

पीओके में बढ़े आतंकी शिविर, 475 आतंकी घुसपैठ की फिराक में - army commander on Terrorism in Kashmir
उधमपुर। सेना के एक शीर्ष कमांडर ने दावा किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ गई है। 
 
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबु ने कहा, पीओके से 475 आतंकवादी भारत सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 144 आतंकियों को मार गिराया है।
 
उन्होंने कहा कि सेना के अलावा, राज्य सरकार को अपना काम करना होगा और इसके बाद यहां से आतंकवाद को शीघ्र समाप्त करना आसान होगा। 
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या सेना को कश्मीर में अभियान चलाने के लिए राजनीतिक प्रोत्साहन और सशक्तिकरण की जरूरत है तो उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसा है। कोई भी काम जो सेना करती है वह आधी राजनीतिक इच्छा शक्ति और निर्देश से होता है। सेना अपने आप से कुछ भी नहीं करती ।'
ये भी पढ़ें
भाजपा का सवाल, मोदी तो राहुल और केजरीवाल को भी फॉलो करते हैं...