• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. anjum ara ips
Written By
Last Updated :सोलन , शनिवार, 6 मई 2017 (08:08 IST)

शहीद के बच्चों का खर्च उठाएगी आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा

शहीद के बच्चों का खर्च उठाएगी आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा - anjum ara ips
साभार: आईपीएस अंजुम आरा के फेसबुक वाल से
सोलन। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 1 मई को शहीद हुए और पाकिस्तानी सैनिकों की बर्बरता का शिकार हुए जवान की बेटी को हिमाचल के एक दंपति ने गोद लेने का फैसला किया है। इस आईएएस-आईपीएस दंपति ने फैसला लिया है कि वो शहीद जवान की 12 साल की बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च उठाएंगे ताकि उसका भविष्य संवर सके। 
 
नायब सूबेदार परमजीत सिंह के बलिदान को श्रद्धांजलि के रूप में कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर यूनुस खान और आईपीएस ऑफिसर पत्नी अंजुम आरा ने फैसला लिया कि वह शहीद की बेटी खुशदीप कौर की जिम्मेदारी लेंगे।
 
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक हिमाचल के सोलन जिले की एसपी आरा ने बताया कि खुशदीप कौर अपने परिवार के साथ गांव में ही रहेंगी। उसका सारा खर्च यह दंपति उठाएगा और एक समयांतराल पर मुलाकात भी करता रहेगा। आरा ने कहा कि अगर वह आईएएस या आईपीएस बनना चाहती है या किसी भी अन्य क्षेत्र में जाना चाहेगी तो हम उसकी पूरी सहायता करेंगे। 
 
यूनुस खान ने कहा कि शहीद के परिवार के दर्द को कम करना तो मुश्किल है लेकिन उनके दुख को बांट जरूर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहीद जवान की बेटी को अच्छी शिक्षा देकर हम एक नागरिक होने का फर्ज निभा रहे हैं। यूनुस ने कहा कि यह खुशदीप पर निर्भर करता है कि वह गांव में रहकर पढ़ाई करना चाहती है या किसी और स्कूल जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे हर फैसले में उसके साथ हैं।
 
गौरतलब है कि 1 मई को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) रॉकेट और मोर्टार के भारी हमलों की आड़ में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से पुंछ सेक्टर में 250 मीटर तक घुस आई थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने 2 जवानों के सिर काट लिए थे। शहीद जवानों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और हेडकांस्टेबल प्रेम सागर शामिल थे। 
 
22 सिख इन्फेंट्री में तैनात रहे परमजीत सिंह पंजाब के वैंपोइन गांव के निवासी थे। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के रहने वाले प्रेम सागर बीएसएफ की 200वीं बटालियन से थे। 42 साल के सिंह के परिवार में उनकी पत्नी परमजीत कौर हैं। 45 साल के सागर उत्तरप्रदेश के देवरिया के ताकेनपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी शांति हैं। (एजेंसी)