• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anil Ambani, Mukesh Ambani
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2019 (22:42 IST)

अनिल अंबानी की मदद को आगे आए भैया-भाभी, सही समय पर मदद के लिए दिया धन्यवाद

अनिल अंबानी की मदद को आगे आए भैया-भाभी, सही समय पर मदद के लिए दिया धन्यवाद - Anil Ambani, Mukesh Ambani
नई दिल्ली। आखिर मुसीबत के समय भाई ही भाई के काम आया। संकट की घड़ी में बड़े भाई मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल अंबानी को सहारा दिया और स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन के बकाए के भुगतान में मदद की। अनिल अंबानी ने सही समय पर मदद करने के लिए बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद किया और आभार जताया।
 
दरअसल, यह मामला अनिल के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस पर दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के करीब 550 करोड़ रुपए के बकाया का निपटारा करने से जुड़ा है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक अनिल को मंगलवार तक एरिक्सन का बकाया चुकाना था अन्यथा उन्हें न्यायालय की मानहानि के मामले में जेल जाना पड़ता। 
 
बहरहाल, आरकॉम ने सोमवार को तय समयसीमा खत्म होने से मात्र 1 दिन पहले ही एरिक्सन को 458.77 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान कर दिया।
बकाए का निपटारा करने में सही समय पर मदद के लिए आरकॉम के प्रवक्ता ने अनिल के हवाले से एक बयान में कहा कि मैं अपने आदरणीय बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता के इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहने और मदद करने का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं। समय पर यह मदद करके उन्होंने परिवार के मजबूत मूल्यों और परिवार के महत्व को रेखांकित किया है। मैं और मेरा परिवार बहुत आभारी है कि हम पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं और उनके इस व्यवहार ने मुझे अंदर तक प्रभावित किया है।
 
आरकॉम के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार एरिक्सन को 550 करोड़ का अपेक्षित भुगतान और ब्याज आज सोमवार को चुका दिया गया है।