रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aircel Maxis case, P. Chidambaram, ED
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (16:32 IST)

एयरसेल मैक्सिस मामला : पी. चिदंबरम ईडी के समक्ष हुए पेश

एयरसेल मैक्सिस मामला : पी. चिदंबरम ईडी के समक्ष हुए पेश - Aircel Maxis case, P. Chidambaram, ED
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुए। इस मामले में पी. चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत ने राहत प्रदान करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर आगामी 10 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है।


ईडी सूत्रों ने बताया कि 3500 करोड़ रुपए के एयरसेल मैक्सिस सौदे में चिदंबरम की भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। एजेंसी चिदंबरम का बयान धनशोधन निषेध कानून के प्रावधानों के तहत दर्ज करेगी क्योंकि इस सौदे को तब मंजूरी दी गई थी जब वे वित्तमंत्री थे।

ईडी के मुताबिक चिदंबरम ने अपने वित्तमंत्री के कार्यकाल के दौरान मार्च 2006 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) के जरिए ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विस लिमिटेड को एयरसेल में निवेश की मंजूरी प्रदान की थी। एजेंसी के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री केवल 600 करोड़ रुपए तक की परियोजनाओं को मंजरी प्रदान करने में सक्षम थे तथा इससे अधिक राशि की परियोजनाओं के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की मंजूरी की आवश्यकता थी।

चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर एयरसेल-मैक्सिस को एफडीआई के अनुमोदन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) को नजरअंदाज कर दिया था। ईडी के मुताबिक, एयरसेल-मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी थी, जबकि ये सौदा 3500 करोड़ रुपए का था। चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने इस जांच को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कार तो बिकी नहीं, दाम से दोगुना जुर्माना हो गया अलग