शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air Marshal says, Clouds to prevent radars from detecting accurately
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 मई 2019 (14:16 IST)

रडार विवाद, जिसके लिए मोदी का बना था मजाक, अब एयर मार्शल ने की पुष्टि

रडार विवाद, जिसके लिए मोदी का बना था मजाक, अब एयर मार्शल ने की पुष्टि - Air Marshal says, Clouds to prevent radars from detecting accurately
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद नरेन्द्र मोदी का रडार संबंधी बयान काफी सुर्खियों में आया था।
 
उस समय मोदी का सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ा था। लेकिन, अब मोदी के दावे की पुष्टि भारतीय वायुसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कर दी है। 
 
वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने कहा कि जब आसमान में घने बादल होते हैं तब रडार कुछ हद तक बिलकुल सही डिटेक्ट नहीं हो पाते हैं। गौरतलब है कि रडार संबंधी बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नरेन्द्र मोदी का खूब मजाक बनाया था।
 
उस समय मीम्स के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। उस समय प्रधानमंत्री के अधूरे ज्ञान को लेकर काफी टिप्पणियां की गई थीं। इसी दौरान इस दौरान मोदी द्वारा डिजिटल कैमरा और ईमेल के बारे में कही गईं बातों का भी काफी मजाक उड़ाया गया था। 
 
क्या कहा था राहुल ने : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी कहते हैं कि वायुसेना के लोग बैठे थे, बालाकोट की बात चल रही थी, वायुसेना के लोगों ने कहा, बमिंग करना है, वे मोदी पास आए और कहा कि मौसम खराब है, इसके बाद नरेंद्र मोदी जी वायुसेना के अफसरों से कहते हैं इससे फायदा होगा। बादल में, आंधी में, तूफान में रडार हवाई जहाज को नहीं देख पाएगा। राहुल ने कहा था कि अच्छा नरेंद्र मोदी जी जब भारत में बारिश, आंधी-तूफान आता है तो क्या पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार से बाहर हो जाते हैं?
ये भी पढ़ें
सियासी पंडितों को अब मानना होगा, अंकगणित के आगे एक केमेस्ट्री भी होती है : मोदी