गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Advanced sensors on payload on Aditya-L1 detect impact of cme
Last Updated : शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (14:51 IST)

Aditya-L1 पर लगे पेलोड के उन्नत सेंसरों ने cme के प्रभाव का लगाया पता

सीएमई घटनाओं के बारे में पता चला

Aditya-L1 पर लगे पेलोड के उन्नत सेंसरों ने cme के प्रभाव का लगाया पता - Advanced sensors on payload on Aditya-L1 detect impact of cme
Aditya-L1: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अनुसार भारत के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 पर लगे 'पेलोड' (payload) के उन्नत सेंसरों ने कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के प्रभाव का सफलतापूर्वक पता लगाया है। सूर्य से प्लाज्मा (plasma) और चुंबकीय तत्वों के निकलने की घटना को सीएमई कहा जाता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बेंगलुरु में बताया कि प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (PAPA) नामक पेलोड एक ऊर्जा व द्रव्यमान विश्लेषक है जिसे कम ऊर्जा सीमा में सौर पवन इलेक्ट्रॉन और आयनों के मापन के लिए तैयार किया गया है।

 

सेंसर सौर वायु कणों के आगमन की दिशा मापने में सक्षम : इसमें 2 सेंसर हैं- पहला सेंसर सोलर विंड इलेक्ट्रॉन एनर्जी प्रॉब (स्वीप) 10 इलेक्ट्रॉन वॉल्ट से 3 किलो इलेक्ट्रॉन वॉल्ट की ऊर्जा सीमा में इलेक्ट्रॉनों को मापता है जबकि दूसरा सेंसर सोलर विंड आयन कंपोजिशन एनलाइजर (एसडब्ल्यूआईसीएआर) 10 इलेक्ट्रॉन वॉल्ट से 25 किलो इलेक्ट्रॉन वॉल्ट और 1-60 एएमयू द्रव्यमान ऊर्जा सीमा में आयनों को मापता है। सेंसर सौर वायु कणों के आगमन की दिशा मापने में भी सक्षम है।
 
सीएमई घटनाओं के बारे में पता चला : विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला एवं वैमानिकी इकाई द्वारा विकसित पीएपीए से एकत्र किए गए डेटा से विशेष रूप से 15 दिसंबर 2023 और 10-11 फरवरी 2024 के दौरान हुई कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) घटनाओं के बारे में पता चला है।

 इसरो ने जारी किया बयान : इसरो ने एक बयान में कहा कि 15 दिसंबर, 2023 को सीएमई की एकल घटना हुई थी। इस अवधि के दौरान पीएपीए अवलोकनों ने कुल इलेक्ट्रॉन और आयन गिनती में अचानक वृद्धि देखी। बयान में कहा गया है कि पीएपीए से मिली जानकारी अंतरिक्ष मौसम की स्थिति की निगरानी में इसकी प्रभावशीलता और सौर घटनाओं का पता लगाने व विश्लेषण करने की इसकी क्षमता को रेखांकित करती है। इसरो ने 2 सितंबर को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट से आदित्य-एल1 का सफल प्रक्षेपण किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन के बीच खट्टर सरकार का बजट पेश, फसल ऋण पर ब्याज माफी की घोषणा