गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. accident, rajsthan, chambal nadi, chambal river,
Written By
Last Updated : रविवार, 20 फ़रवरी 2022 (11:47 IST)

राजस्थान में चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत

उज्जैन जा रही थी बारात, रेस्क्यू टीम के पहुंचने तक 9 की मौत

राजस्थान में चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत - accident, rajsthan, chambal nadi, chambal river,
राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई।

इस हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये बारात चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। जो कार नदी में डूबी उसमें दूल्हा सहित 9 लोग सवार थे।

हादसे के बाद 9 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। मौके पर भारी पुलिस एवं लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन 9 लोगों की मौत हो चुकी थी

इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस गंभीर हादसे पर गहरा दुख जताया है। स्पीकर बिरला ने कहा संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें। असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।

बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर तेज़ रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर से कार निकाली। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
सोनीपत में 4 खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, AK-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद