शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deep sidhu died in road accident know about his girlfriend reena rai
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (12:44 IST)

कौन हैं दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना राय? हादसे के वक्त साथ थीं मौजूद

कौन हैं दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना राय? हादसे के वक्त साथ थीं मौजूद - deep sidhu died in road accident know about his girlfriend reena rai
मशहूर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का 16 फरवरी को सोनीपत में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वह दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे। दीप सिद्धू के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी मौजूद थीं। इस हादसे में रीना राय को ज्यादा चोट नहीं आई।

 
इस हादसे के महज कुछ घंटों पहले दीप सिद्धू ने अपनी गर्लफ्रेंड रीना संग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था। रीना ने दीप सिद्धू संग रोमांटिक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर में दीप और रीना एक मिरर सेल्फी के लिए पोज देते दिख रहे हैं। रीना ने सेल्फी के साथ लिखा था, 'हैप्पी वेलेंटाइन डे।'
 
Photo - Instagram
कौन हैं दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड रीना-
खबरों के अनुसार रीना राय यूएस बेस्ड एक्ट्रेस हैं। वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। रीना ने दीप सिद्धू संग साल 2018 में रिलीज पंजाबी फिल्म 'रंग पंजाब' में काम किया था। रीना 2014 में मिस साउथ एशिया का खिताब भी जीत चुकी हैं। 
 
रीना राय और दीप सिद्धू एक और फिल्म में साथ नजर आने वाले है। इस पंजाबी फिल्म का नाम 'देसी' है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही दीप सिद्धू दुनिया को अलविदा कह गए।
 
बता दें कि दीप सिद्धू किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को हुई लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी करार किए गए थे। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। दीप सिद्धू के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से हुई थी। उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। साल 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। 
ये भी पढ़ें
चाय में चींटी : चुटीला है चुटकुला