शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AAP
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 28 मार्च 2015 (23:17 IST)

'आप' में दरार से समर्थक भी बंटे

'आप' में दरार से समर्थक भी बंटे - AAP
नई दिल्ली। 'आप' की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक के बाहर विरोधी धड़े के बीच समर्थकों के मिजाज और दिनभर सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट से पार्टी में गहरे मतभेद के संकेत उभरकर सामने आए। 
 
केजरीवाल के मुखर समर्थक संख्या के मामले में ज्यादा रहे और उन्होंने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को विश्वासघाती करार देते हुए उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की और दोनों के खिलाफ नारेबाजी की। 
 
आप की अल्पसंख्यक शाखा के समर्थक बड़ी संख्या में हाथ में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर 'केजरीवाल तुम एक काम करो, गद्दारों को बाहर करो' के नारे लिखे हुए थे। 
 
यादव के समर्थकों ने भी इसी तरह के नारों से प्रतिवाद किया जिसमें लिखा था, 'पार्टी मेरी आप की, नहीं किसी के बाप की'।  उन्होंने आप के अंदर लोकतंत्र नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए। 
 
सोशल मीडिया में सुबह से ही आप वॉर, आप का स्टिंग और वॉर इन आप तीन मुख्य रुख रहे जिसमें समर्थकों, विरोधियों और लोगों ने संकट पर अपने गुस्से का इजहार किया। (भाषा)