शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aamir Khan
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (19:50 IST)

'स्वच्छ भारत' अभियान को आमिर खान का समर्थन

'स्वच्छ भारत' अभियान को आमिर खान का समर्थन - Aamir Khan
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यहां राजपथ पर ‘स्वच्छ भारत’ अभियान शुरू किए जाने के अवसर पर मौजूद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कहा कि यदि उन्हें स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया जाता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने देश के लोगों से इस पहल का समर्थन करने की अपील की।
आमिर ने कहा कि यदि मुझे जिम्मेदारी दी जाती है तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैं इसे दिल से स्वीकार करूंगा, क्योंकि देश के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। यदि हम स्वच्छता पर ध्यान देते हैं तो कम से कम आठ-दस चीजें ठीक हो जाती हैं। इसी तरह, स्वच्छता से स्वास्थ्य सुधरता है। उनसे पूछा गया था कि क्या वह मिशन का चेहरा बनना चाहेंगे।
 
अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ से विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता लाने वाले आमिर ने कहा कि मेरा मानना है कि हर भारतीय इसमें शामिल होना चाहेगा। इसके अतिरिक्त, निगमों को भी ठोस एवं तरल कचरे को प्रबंधित करना होगा। यदि दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं तो अच्छा माहौल बनेगा। 
 
आमिर अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली में थे। जब प्रधानमंत्री ने राजपथ पर देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों सहित हजारों लोगों को शपथ दिलाई तो उन्होंने मंच पर आमिर को आमंत्रित किया।
 
अभिनेता ने कहा कि मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वह सुंदर विचार है और हमें उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए ताकि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हमारे द्वारा स्वच्छ भारत देने का उनका सपना सच हो सके।
 
यह पूछे जाने कि उन्होंने अंतिम बार झाड़ू कब उठाई थी? आमिर ने कहा कि वे अपने घर की सफाई करते हैं और पिछले हफ्ते झाड़ू लगाई थी।
 
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हम अपने कार्यालय में सरल अवशिष्ट का खाद बनाते हैं। हमारा कार्यालय पूरी तरह कचरामुक्त है। (भाषा)