गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (09:52 IST)

कैसा है केजरीवाल का नया घर...

कैसा है केजरीवाल का नया घर... -
दिल्ली में मुख्यमंत्री को मिलने वाला आलीशान सरकारी बंगला लेने से इनकार करने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में सरकारी फ्लैट मिल गया है।
FILE

शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल भगवान दास रोड पर स्थिति एक डबल डुप्लेक्स में रहेंगे। केजरीवाल को एक दूसरे से सटे दो फ्लैट आबंटित हुए हैं। एक में उनका दफ्तर होगा और दूसरे में वो खुद रहेंगे।

केजरीवाल को अलॉट हुआ यह फ्लैट भले मुख्यमंत्री बंगले जैसा आलीशान नहीं है, लेकिन आम आदमी के फ्लैट जैसा भी नहीं है।

अगले पन्ने पर... ऐसा है केजरीवाल का नया घर...


इस डबल डुप्लेक्स अपार्टमेंट में 10 कमरे और दो लॉन हैं। इसका कुल एरिया करीब 9 हजार वर्ग फीट है।

सादगी से सबका मन मोह लेने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक का यह फ्लैट कई सुप्रीम कोर्ट जजों के बंगलों और केंद्रीय मंत्रियों के बंगले से बड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के परिवार ने अपार्टमेंट देख लिया है, अपार्टमेंट की चाभी दिल्ली सरकार को साफ सफाई के लिए दे दी गई है।

क्या था केजरीवाल का वादा... अगले पन्ने पर...


दिल्ली से वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कहने वाले केजरीवाल न सिर्फ आम आदमी की तरह बगैर लाल बत्ती गाड़ी में यात्रा करते हैं बल्कि सादगी के रोज नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं।

केजरीवाल ने लगातार आम आदमी की तरह फ्लैट में रहने की बात कही थी। लेकिन ह फ्लैट आम आदमी के फ्लैट के मुकाबले बड़ा है।

किससे सीख ले सकते हैं केजरीवाल...


दिल्ली के मुख्यमंत्री के नए घर को देख विरोधी एक बार फिर सक्रिय हो गए है। उनका कहना है कि इस मामले केजरीवाल को वरिष्ठ भाजपा नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से सीख लेना चाहिए।

पार्रिकर ने न केवल सरकारी बंगला त्याग रखा है बल्कि वह सुरक्षा घेरे से दूर रहते हैं।