• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 9 iron rods found on railway tracks in Bathinda
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (12:39 IST)

अब पंजाब के बठिंडा में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं, आरपीएफ और जीआरपी जुटी जांच में

अब पंजाब के बठिंडा में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं, आरपीएफ और जीआरपी जुटी जांच में - 9 iron rods found on railway tracks in Bathinda
9 iron rods found on railway tracks in Punjab : पंजाब के बठिंडा (Bathinda) जिले में रेल की पटरियों पर लोहे की 9 छड़ें मिलीं (9 iron rods) जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने चंडीगढ़ में सोमवार को यह जानकारी दी। ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा।

 
मौके से लोहे की 9 छड़ें मिलीं : अधिकारी ने कहा कि हमें मौके से लोहे की 9 छड़ें मिली हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बठिंडा से बीडब्ल्यूएल कोरी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा जिन्हें प्वॉइंट्समैन और सहायक स्टेशन मास्टर ने हटाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन मार्ग पर 40 मिनट रुकी रही।

 
 
आरपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल का दौरा किया : अधिकारी ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके की छानबीन की। सुराग की तलाश के लिए मौके पर और आस पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पंजाब जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

 
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ बदमाशों ने रेल पटरियों पर लोहे की छड़ें रखी थीं, इस पर जीआरपी अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे उनका हाथ हो लेकिन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Israel-Hezbollah War : इसराइल ने हिज्बुल्लाह पर फिर शुरू किए हमले, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा