• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 88 things like tv, fridge will be cheaper
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (10:19 IST)

बड़ी खबर, आज से सस्ती होंंगी टीवी-फ्रिज समेत 88 वस्तुएं

tv
नई दिल्ली। जीएसटी में बुधवार से 10 प्रतिशत की कटौती की वजह से टीवी फ्रीज जैसे कुछ उत्पाद आज से बाजार में कम दामों पर मिलेंगे। कहा जा रहा है कि इसके दाम 7 से 9 रुपए तक कम होने की उम्मीद हैं।
 
उल्लेखनीय है कि जीएसटी काउंसिल ने पिछले हफ्ते 88 वस्तुओं पर जीएसटी रेट 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया था। 
 
सरकार के इस फैसले से टीवी, फ्रिज, कूलर, वैक्यूम क्लीनर, वॉटर हीटर समेत कई वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे। जिन अन्य उत्पादों पर जीएसटी की दर कम की गई हैं, उनमें राखी, जूते-चप्पल (फुटवियर), बिजली से चलने वाली इस्त्री, लीथियम आयन बैटरी, बाल सुखाने वाले उपकरण (हेयर ड्रायर), वैक्यूम क्लीनर, खाद्य उपकरण और एथनॉल शामिल हैं।

कंपनियों ने जीएसटी दरों में कमी का पूरा फायदा आम लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि त्योहारी सीजन में इन वस्तुओं के दाम कम होने से इनकी बिक्री बढ़ जाएगी।