गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists gunned down by security forces an encounter that at pantha chowk in srinagar
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (08:23 IST)

श्रीनगर में पंथा चौक इलाके में 3 आतंकी ढेर, कल शाम से चल रही मुठभेड़ खत्म

श्रीनगर में पंथा चौक इलाके में 3 आतंकी ढेर, कल शाम से चल रही मुठभेड़ खत्म - 3 terrorists gunned down by security forces an encounter that at pantha chowk in srinagar
श्रीनगर। पंथा चौक इलाके में चल रही मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने 2 और आतंकियों को मार गिराया है। कल 1 आतंकी मार गिराया गया था। मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मार गिराए गए।
  
शनिवार तड़के भी पुलवामा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जवान वीरगति को प्राप्‍त हो गया जबकि एक अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गया। खबरों के अनुसार मुठभेड़ में एएसआई बाबू राम इस मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
 
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के ‘नाका’ दल पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। आतंकवादियों ने शनिवार को रात में पांथा चौक क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त ‘नाका’ पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षाबल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान शुरू किया था।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.51 करोड़ के पार