मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 terrorists who came to target Armys Agniveer rally killed in encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (18:07 IST)

सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने आए 2 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने आए 2 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर - 2 terrorists who came to target Armys Agniveer rally killed in encounter
श्रीनगर। सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे जैश ए मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया।
 
बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस भट ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह पट्टन के येदिपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया और मुठभेड़ आरंभ हो गई। अभियान लंबा चला और सुबह तक 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
भट ने कहा कि आतंकवादी सेना की अग्निवीर भर्ती रैली को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे जिसका बृहस्पतिवार को पट्टन के हैदरबेग में समापन हुआ।
 
उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि आतंकवादी यहां सेना की अग्निवीर रैली को निशाना बनाने के लिए आए थे और मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को बहकाने तथा रैली को असफल करने की साजिश रच रहे थे। हालांकि उनकी साजिश को नाकाम कर दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एकेएस-74यू राइफल, 3 मैगजीन, 1 पिस्तौल, पिस्तौल की 1 मैगजीन और 2 गोलियां बरामद की हैं।
 
भट ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। हालांकि, कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए आतंकवादी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के थे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि एक और आतंकवादी मारा गया (कुल दो मारे जा चुके हैं। ये दोनों आतंकवादी जैश से नाता रखते थे। तलाश अभियान अब भी जारी है..। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Afghanistan : काबुल में एक्‍जाम सेंटर पर भयंकर आत्मघाती बम विस्फोट, 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल