• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 Kerala High Court officials suspended in objectionable material case
Last Modified: कोच्चि , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (19:11 IST)

PM मोदी और केंद्र की आलोचना करना पड़ा भारी, केरल हाईकोर्ट के 2 अधिकारी निलंबित

PM मोदी और केंद्र की आलोचना करना पड़ा भारी, केरल हाईकोर्ट के 2 अधिकारी निलंबित - 2 Kerala High Court officials suspended in objectionable material case
2 High Court officials suspended in objectionable material case : केरल उच्च न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक स्टेज शो के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री प्रदर्शित करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए अपने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। आदेश में यह भी कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार (सतर्कता) को घटना की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
 
उच्च न्यायालय के महापंजीयक (रजिस्ट्रार जनरल) ने कहा कि दोनों अधिकारी- एक सहायक रजिस्ट्रार (उच्च ग्रेड) और कोर्ट कीपर (उच्च ग्रेड) को घटना की जांच होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। महापंजीयक ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, वे (दोनों अधिकारी) अपने पास मौजूद सभी सरकारी संपत्तियां (यदि कोई हो) वापस करेंगे, जिसमें उन्हें जारी किया गया पहचान पत्र भी शामिल है।
 
आदेश में यह भी कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्ट्रार (सतर्कता) को घटना की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है, रजिस्ट्रार (प्रशासन) को विस्तृत स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया जाता है कि किन परिस्थितियों में उपरोक्त घटना हुई।
गणतंत्र दिवस पर यहां उच्च न्यायालय के सभागार में मंच पर प्रस्तुति दी गई थी। एक टीवी चैनल पर प्रसारित इस कार्यक्रम के वीडियो में एक कलाकार को प्रधानमंत्री के रूप में अभिनय करते हुए दिखाया गया। एर्नाकुलम विधिक प्रकोष्ठ द्वारा केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एजे देसाई से की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
हॉलोकॉस्ट स्मरण दिवस: बढ़ती नफ़रत के विरुद्ध एक साथ खड़े होने की पुकार