शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

हेलीकॉप्टर घोटाला: एसपी त्यागी से 6-7 बार मिला था बिचौलिया (SP Tyagi)

हेलीकॉप्टर घोटाला
PTI
हेलीकॉप्टर सौदे को अंजाम देने के लिए बिचौलिया 6-7 बार पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से मिला था। भारत ने इटली की इस से शेष हेलीकॉप्टर लेने से इनकार कर दिया है साथ ही उसका भुगतान भी रोक दिया गया है।

इटली पुलिस ने अदालत में पेश जांच रिपोर्ट में कहा कि इस सौदे में बिचौलिए रहे गाइडो हैशके ने माना है कि वह इस सौदे के लिए छह से सात बार पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से मिले थे।

वहीं पूर्व त्यागी ने इस बात को स्वीकार किया है कि इटली की जांच रिपोर्ट में उनका और उनके रिश्तेदारों का नाम सीधेतौर पर शामिल किया गया है। लेकिन साथ ही उन्होंने इस सौदे में किसी भी तरह की घूस लिए जाने से साफ इनकार किया है। त्यागी ने दावा किया कि इस सौदे पर मुहर केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने लगाई थी।

गौरतलब है कि 750 मिलियन डॉलर के हेलीकॉप्टर सौदे के तहत इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को भारत को बारह हेलीकॉप्टर की सप्लाई करनी थी। इनमें से दो की सप्लाई की जा चुकी है। यह हेलीकॉप्टर वीवीआईपी लोगों के आने जाने और वायुसेना के लिए खरीदे जाने थे।

मंगलवार को इटली में इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने रक्षा कंपनी फिनमेक्कनिका के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ही इसकी गूंज भारत में सुनाई पड़ी और रक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए। (एजेंसी)