गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:50 IST)

हर साल 140 करोड़ वसूल रहे हैं नक्सली

नक्सलवाद
FILE
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि उसे ऐसी सूचना मिली है कि नक्सलवाद प्रभावित राज्यों में नक्सली हर साल उद्योगपतियों, कारोबारियों और ठेकेदारों से करीब 140 करोड़ रुपए की उगाही कर रहे हैं।

गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। वामपंथी उग्रवादी समूह, विशेषकर भाकपा (माओवादी) के बारे में सूचना मिली है कि वे नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्यों में कारोबारियों, तेंदुपत्ता ठेकेदारों, सरकारी कर्मचारियों और विभिन्न अवैध खनन माफिया समूहों से उगाही कर रहे हैं।

रिजिजू ने कहा कि सही आंकड़ा बता पाना तो संभव नहीं है लेकिन रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान दिल्ली द्वारा करवाए गए एक अध्यययन में अनुमान लगाया गया है कि भाकपा (माओवादी) विभिन्न स्रोतों से सालाना करीब 140 करोड़ रुपया वसूल रही है। (भाषा)