गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (23:50 IST)

सोनिया गांधी से मिलेंगे नारायण राणे

सोनिया गांधी
FILE
मुंबई। कांग्रेस नेता नारायण राणे ने मंगलवार को कहा कि उद्योग मंत्री के पद से उनके इस्तीफे से उपजे गतिरोध के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से हस्तक्षेप करने और मामले का समाधान करने का अनुरोध किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात से इतर संवाददाताओं के साथ बातचीत में राणे ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि अगले एक-दो दिन में चव्हाण सोनिया गांधी से मिलने का समय लेंगें और चव्हाण के साथ वह और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, गांधी से मुलाकात कर उनके साथ मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि राज्य कांग्रेस नेतृत्व के साथ दो घंटे की बातचीत से वह संतुष्ट नहीं हैं। राणे ने कहा कि चव्हाण मुझ पर इस्तीफा वापस लेने और सरकार एवं पार्टी में काम करने का दबाव बना रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरी सेवाओं की जरूरत है। लेकिन मैंने उनसे कहा है कि पहले मेरे इस्तीफे में उठाए गए मुद्दों का पहले समाधान किया जाए। (भाषा)