शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 24 जुलाई 2014 (17:43 IST)

विस चुनाव से पूर्व बढ़ सकते हैं घुसपैठ के प्रयास

विस चुनाव से पूर्व बढ़ सकते हैं घुसपैठ के प्रयास
FILE
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अनुसार जम्मू-कश्मीर में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमापार से घुसपैठ के प्रयास बढ़ने की आशंका है।

एनएसजी प्रमुख जेएन चौधरी ने यहां एक सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले कुछ समय में (जम्मू-कश्मीर में) घुसपैठ के ढेरों प्रयास विफल कर दिए गए लेकिन अब जब राज्य में इस साल आखिर तक चुनाव होने हैं तो आप उसके और बढ़ने का अंदाजा लगा सकते हैं।

एनएसजी महानिदेशक ने यह भी चेतावनी दी कि भारत को किसी बड़े आतंकवादी हमले की चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादी ताकतों ने 2001 में संसद पर हमला किया, वे भविष्य में ऐसा करेंगे, ऐसी आशंका है। मकसद बिलकुल साफ जान पड़ता है। वे हमारे आत्मविश्वास पर चोट करना चाहते हैं, वे दुनिया को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि भारत एक निवेश स्थल नहीं है जैसा कि हर कोई सोच रहा है।

एनएसजी प्रमुख ने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान से अपनी गतिविधियां संचालित करने वाले लश्कर ए तैयबा, हरकत उल मुजाहिदीन या इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों का खतरा बिलकुल यथार्थ है। (भाषा)