नई दिल्ली। एक महिला पत्रकार से अपशब्द का प्रयोग करने पर केंद्रीय मंत्री वायलार रवि ने गुरुवार को माफी मांगी। रवि ने कहा कि मुझे अपनी टिप्पणी के लिए खेद है। मैं अपनी टिप्पणी के लिए उस टीवी चैनल से पहले ही खेद जता चुका हूं जिसमें वह पत्रकार काम करती हैं।
महिला पत्रकार द्वारा बलात्कार के एक मामले में राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के कथित रूप से शामिल होने के मामले में सवाल किए जाने पर रवि ने गुस्से में उससे कहा कि उन्हें (पत्रकार) कुछ नहीं होगा और उससे पलटकर सवाल किया कि क्या कुरियन से उनका कोई व्यक्तिगत मामला है।
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने वायलार के इस आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिला पत्रकार के साथ रवि ने जो हाव-भाव अपनाया वह स्तब्ध करने वाला है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ने महिला पत्रकार से भद्दी भाषा का उपयोग किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रवि से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था।
ईरानी ने कहा कि हम एक महिला पत्रकार के प्रति वायलार के आचरण की भर्त्सना करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक महिला पत्रकार को केवल इसलिए धमकाया, क्योंकि उसने अपने कार्य का निर्वहन करते हुए रवि से किसी मामले में सवाल किया।
उन्होंने कहा कि रवि का आचरण गहरी चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने जब कैमरों के सामने महिला पत्रकार को डराया-धमकाया है तो कैमरों की गैरमौजूदगी में उनका व्यवहार कैसा होता होगा? (भाषा)