रेलवे में एक लाख 70 हजार पद रिक्त
देश की जीवनरेखा माने जाने वाले भारतीय रेल में करीब एक लाख 70 हजार पद रिक्त हैं हालाँकि सरकार उन पदों पर जल्दी नियुक्ति के लिए प्रयास कर रही है।रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने प्रबोध पांडा के सवाल के लिखित उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों की इस संख्या में भारतीय रेल के सभी झोनों में खाली पड़े पद शामिल हैं।मंत्री ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समाप्ति पर उत्तर रेलवे में करीब 19 हजार पद रिक्त थे, जबकि पूर्व मध्य रेलवे में ऐसे पदों की संख्या करीब 17 हजार थी। इसके अलावा मध्य रेलवे में करीब 11 हजार, दक्षिण मध्य रेलवे में करीब 10 हजार पद रिक्त थे।खाली पदों को भरे जाने के संबंध में कोई समय सीमा तय करने से इंकार करते हुए उन्होंने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के संबंध में निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है। (भाषा)