शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा

पाकिस्तान के पोलियो अभियान में भाग लेंगे अमिताभ!

अमिताभ बच्चन
FILE
नई दिल्ली। भारत से पोलियो को मिटाने में मदद कर चुके अभिनेता और यूनीसेफ के सद्भावना दूत अमिताभ बच्चन ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से प्रस्ताव मिले तो उन्हें पड़ोसी मुल्क के बच्चों की बेहतरी के लिए इसी तरह का उन्मूलन अभियान चलाने से गुरेज नहीं है।

बच्चन ने यह बात पाकिस्तान में पोलियो के मामले प्रकाश में आने से जुड़े सवाल के जवाब में कही।

उन्होंने कहा कि अगर वहां (पाकिस्तान) से कोई बात आती है और अगर कोई कार्यक्रम बनाया जाता है तो (मैं) इसमें शामिल होऊंगा। (भाषा)