• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: अयोध्या , गुरुवार, 30 सितम्बर 2010 (12:46 IST)

उच्चतम न्यायालय नहीं जाऊँगा : हाशिम

अयोध्या मामला श्रीराम जन्म भूमि बाबरी मस्जिद उच्चतम न्यायालय हाशिम अंसारी
श्रीराम जन्म भूमि/बाबरी मस्जिद के विवाद के सबसे बुजुर्ग मुद्दई मोहम्मद हाशिम अंसारी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की विशेष लखनऊ पीठ के आज आने वाले ऐतिहासिक फैसले से कुछ घंटे पहले कहा कि इस मसले पर चाहे जो निर्णय आए वह उच्चतम न्यायालय नहीं जाएँगे।

इस मसले को लेकर हो रही राजनीति गहमागहमी से दुखी करीब 90 वर्षीय अंसारी ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करेंगे, यदि फैसला उनके खिलाफ आता है तो भी वह उच्चतम न्यायालय नहीं जाएँगे।

अंसारी ने कहा कि इस विवाद से देश को काफी नुकसान हो चुका है। वह चाहते हैं कि अब इस विवाद का समापन हो और अयोध्या देश के विकास में भागीदार बने।

अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती से वह आहत दिखे और इसके लिए उन्होंने एक हद तक मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। (वार्ता)