1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अयोध्या मसले के हल के लिए बातचीत जल्द
Written By वार्ता
Last Modified: अयोध्या , सोमवार, 4 अक्टूबर 2010 (19:00 IST)

अयोध्या मसले के हल के लिए बातचीत जल्द

अयोध्या मामला निर्मोही अखाड़ा विवादित परिसर
अयोध्या के विवादित परिसर के मालिकाना हक के बारे में इलाहाबाद उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद हिन्दू और मुस्लिम धर्मगुरु मसले के हल के लिए राजी हो गए हैं और दोनों के बीच बातचीत पन्द्रह दिन में हनुमानगढ़ी परिसर में होगी।

हालाँकि मुकदमे के एक अन्य पक्षकार निर्मोही अखाड़ा ने ऐसी किसी बातचीत को बेमतलब बताते हुए कहा है कि वह न तो बातचीत में शामिल होगी और न इसके निर्णय को मानेगी।

मालिकाना हक के बारे में मुस्लिम पक्षकार हाशिम अंसारी ने आज कहा कि पन्द्रह दिन के अन्दर हिन्दू और मुस्लिम धर्म गुरुओं की बैठक हनुमानगढ़ी परिसर में होगी जिसमें मसले के हल का प्रयास किया जाएगा। समझौते की पहल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्षता में होगी।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उन्हें सुलह और समझौते की जिम्मेदारी सौंपी है। वह पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य भी हैं। (वार्ता)