शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

अमिताभ ने शुरू की केबीसी 8 की शूटिंग

अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 'केबीसी' के आठवें सीज़न की शूटिग शुरू कर दी है।

केबीसी का आठवां सीजन सोनी टीवी पर अगस्त से प्रसारित होने वाला है।अमिताभ बच्चन इस बार भी शो को होस्ट करने जा रहे है। अमिताभ ने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है।

बिग बी ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर लिखा, ''केबीसी का नया सीजन शुरू हो गया है और पहले दिन की शूटिंग हुई। इससे जुडे़ लोग और माहौल काफी दोस्ताना है। इसके साथ जुड़ाव को 14 साल हो गए हैं। हर बार हमारा प्रयास होता है कि यह दर्शकों को ज्‍यादा से ज्‍यादा पसंद आए। प्रतिभागियों की कहानियां मेरे दिल को छू गई। क्योंकि यहां सिर्फ पैसे नहीं दिल भी जीते जाते हैं।''(भाषा)