मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OPPO launches 5G smartphone F19s
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (17:53 IST)

OPPO ने लांच किया 5G स्मार्टफोन F19s, शानदार फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना...

OPPO ने लांच किया 5G स्मार्टफोन F19s, शानदार फीचर्स बना देंगे आपको दीवाना... - OPPO launches 5G smartphone F19s
OPPO ने आज भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन OPPO F19s लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स आपको इसका दीवाना बना देंगे। OPPO का यह स्मार्टफोन सोने के रंग का है और कागज जितना पतला माना जा रहा है। यह देश का पहला एजी शिमरिंग सैंड तकनीक वाला फोन है और यही खूबी इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है। आइए, इस फोन के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं...

OPPO के स्मार्टफोन फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। OPPO का यह स्मार्टफोन सोने के रंग का है और कागज जितना पतला माना जा रहा है। 22,990 रुपए की कीमत पर लांच होने वाले इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से 19,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक हजार रुपए की छूट और मिल जाएगी। 5,000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इस फोन को लंबे समय तक चार्ज्ड रखेगा और डिस्चार्ज होने पर मिनटों में इसे फुल चार्ज भी कर देगा।

ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप वाले इस फोन का मेन कैमरा 48MP का है, 2MP का डेप्थ कैमरा है और 2MP का मैक्रो लेंस है। यह फोन 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ लांच हुआ है। इसमें आपको कई सारे कमाल के मोड्स भी मिलेंगे। OPPO F19s एक ही वैरिएंट में लांच किया गया है, जिसमें यूजर को 6GB RAM और 128GB का इन्टर्नल स्टोरेज मिलेगा। इस स्टोरेज को एक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

चमचमाते गोल्डन रंग का यह स्मार्टफोन एक बहुत स्लीक डिजाइन और 3D कर्व्ड बॉडी के साथ पेश किया गया है। यह देश का पहला एजी शिमरिंग सैंड तकनीक वाला स्मार्टफोन है और यही खूबी इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है।