शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo Reno 6 Pro launched in india
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (18:00 IST)

Reno 6 Pro : Oppo ने भारत में लांच किए दो स्मार्टफोन, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स

Reno 6 Pro : Oppo ने भारत में लांच किए दो स्मार्टफोन, कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स - Oppo Reno 6 Pro launched in india
Oppo ने Reno सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G को भारत में लांच कर दिया है। कीमत की बात करें तो Oppo Reno 6 5G फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,990 रुपए में मिलेगा। Oppo Reno 6 Pro 5G फोन  के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,990 रुपए है। दोनों ही मॉडल्स ऑरोरा और स्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेंगे।
 
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
 
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके तीन कैमरा सेंसर बेस वेरिएंट की तरह है। इसमें एक 2 मेगापिक्सल का अतिरिक्त मोनो कैमरा मौजूद है, जो कि कलर टेम्परेचर सेंसर के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में कर्व्ड डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है।
 
ओप्पो रेनो 6 प्रो 5जी के विकल्प भी बेस वेरिएंट के समान है। हालांकि इस फोन में Z-axis motor की जगह X-axis linear motor को जगह दी गई है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। ओप्पो रेनो 6 सीरीज़ के साथ कंपनी ने नए ब्लू कलर के Oppo Enco X true wireless stereo (TWS) ईयरबड्स को लांच किया है।
 
ओप्पो रेनो 6 5जी एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है। फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है।
 
ओप्पो रेनो 6 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि होल-पंच कटआउट में डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है।
 
ओप्पो रेनो 6 5जी में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, जेड-एक्सिस लीनियर मोटर, कलर टेम्परेचर सेंसर और जायरोस्कोप मौजूद हैं। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। स्मार्टफोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना को लेकर लोगों की ढिलाई : PM मोदी के गुस्से के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखा पत्र, लगाएं पाबंदियां