मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo, Lenovo, Motorola, smartphone company
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 जनवरी 2016 (23:10 IST)

लेनोवो बनी देश की तीसरी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी

लेनोवो बनी देश की तीसरी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी - Lenovo, Lenovo, Motorola, smartphone company
सिंगापुर। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो-मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बिक्री में सालाना आधार पर 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए इंटेक्स को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
स्मार्टफोन बाजार का आकलन करने वाली एजेंसी कैनलिस मोबिलिटी ने जारी बयान में कहा कि लेनोवो-मोटोरोला की संयुक्त बिक्री 60 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 30 लाख तक पहुंच गई। इससे कंपनी को तीसरे स्थान पर काबिज होने में मदद मिली। एजेंसी ने कहा कि जहां एक तरफ अधिकांश कंपनियों की बिक्री घटी है, लेनोवो ने महत्वपूर्ण बढ़त दर्ज की है।
 
उसने कहा कि सैमसंग एवं माइक्रोमैक्स ने बिक्री में गिरावट के बावजूद क्रमश: पहला एवं दूसरा स्थान बरकरार रखा है। उसने कहा कि सैमसंग अब भी भारतीय बाजार में करीब एक चौथाई हिस्सेदारी रखने में कामयाब है, वहीं माइक्रोमैक्स की बिक्री में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।
 
कैनलिस के विश्लेषक ऋषभ दोशी ने कहा कि स्थानीय कंपनियों को उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर वैश्विक कंपनियों के मुकाबले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि विवो और श्याओमी जैसी चीनी कंपनियां किफायती एलटीई (4जी) स्मार्टफोन पेश कर भारतीय बाजार में काफी दखल बना रही हैं। ऑनलाइन खुदरा कारोबार बढ़ने से भी उन्हें फायदा हुआ है। (वार्ता)