शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Infocus M 260
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015 (16:02 IST)

इनफोकस ने लांच किया सस्ता स्मार्ट फोन

इनफोकस ने लांच किया सस्ता स्मार्ट फोन - Infocus M 260
इनफोकस ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने इनफोकस एम260 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपए है। कम कीमत के इस फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इनफोकस एम260 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के ऊपर यूआई लाइफ 2.0 स्किन मौजूद है। 
हैंडसेट में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6582एम क्वाड-कोर चिपसेट मौजूद होगा और साथ में 1 जीबी का रैम भी। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 
 
इनफोकस एम260 में 2000 एमएएच की बैटरी है। इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इस डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट में 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और एफएम रेडियो कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। इनफोकस एम260 हैंडसेट ऑरेंज, यलो और व्हाइट कलर वेरिएंट में आएगा। कंपनी के मुताबिक यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्‍स पर मिलेगा।