शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Honor 9N
Written By

हुवावे का Honor 9N पर भारी कैशबेक ऑफर, लेकिन मुफ्त में भी मिल सकता है 4GBरैम वाला गज़ब का फोन...

हुवावे का Honor 9N पर भारी कैशबेक ऑफर, लेकिन मुफ्त में भी मिल सकता है 4GBरैम वाला गज़ब का फोन... - Honor 9N
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे ने Honor 9N सेल आज से शुरू कर दी है। इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 11,999 से लेकर 17,999 रुपए है। इस फोन की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और Honor इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होगी।
 
इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज, 4GBरैम और 64GB स्टोरेज के साथ-साथ 4GBरैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 
 
Honor इंडिया की वेबसाइट से खरीदारी करने पर कंपनी ग्राहकों को ईयरफोन फ्री में दे रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ऑनलाइन फुल पेमेंट करना होगा। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर खरीदारी करने पर ये ऑफर नहीं मिल रहा है, लेकिन फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी करने पर 1200 रुपए का मिंत्रा वाउचर, जिओ 2,200 रुपए का कैशबैक और 100GB एडिशनल डाटा का ऑफर दे रहा है। 
 
फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। Honor इंडिया की वेबसाइट से खरीदारी करने के दौरान मोबीक्विक के माध्यम से पेमेंट करने पर 15 प्रतिशत तक का कैशबैक भी मिल रहा है।
 
मुफ्त में मिलेगा फोन : 'Write reviews win a Honor 9N' नाम से एक कैम्पेन भी चला रही है। हैंडसेड के किसी भी वेरियंट को खरीदने वाले कस्टमर इसमें हिस्सा ले सकते हैं। फोन का रिव्यू लिखने वालों में से कंपनी लकी ड्रॉ के माध्यम से एक रिव्यू का चुनाव करेगी और उसे Honor 9N फ्री में दिया जाएगा। यह ऑफर 5 अगस्त तक रिव्यू लिखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा।
ये भी पढ़ें
मदुरै के देवी मीनाक्षी अम्मन मंदिर में गैर ब्राह्मण बना पुजारी