रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. 360 n7 price specifications.html
Written By

सैमसंग को टक्कर देगा दमदार बैटरी वाला 360 N7, जानिए फीचर्स

सैमसंग को टक्कर देगा दमदार बैटरी वाला 360 N7, जानिए फीचर्स - 360 n7 price specifications.html
चीनी 360 मोबाइल्स ने सैमसंग को टक्कर देने के लिए अपना नया स्मार्ट फोन 360 N7लांच किया है। इस फोन की यूएपी है इसकी दमदार बैटरी। फोन में 5030mAh की बैटरी लगी हुई है। लुक में यह फोन बड़ी कंपनियों के फोन को टक्कर देगा। इस स्मार्टफोन में मेटल बैक और ग्लास फ्रंट के साथ ही CNC फिनिश दिया गया है। मूनलाइट वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में आएगा।

इसके वाइट वेरिएंट की बात करें तो इसमें कलर पावर बटन दिया गया है जो अलग ही नजर आता है। इस स्मार्ट फोन का मुकाबला Samsung Galaxy C9 Pro से होगा। यह दो सिम स्लॉट में दिया गया है। 
 
फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी एस्पेक्ट रेशियो 18:9 और रेजोल्यूशन 2160X1080 पिक्सल है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के स्क्रीन को 2.5 डी कवर्ड ग्लास से सुरक्षित किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज में मिलेगा।

फोन में एंड्राइड 8.1 (ओरियो) प्रोसेसर 360 ऑपरेटिंग सि‍स्टम के साथ। फोन में में 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17,000 रुपए और 20,000 रुपए रखी गई है।