शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. indian roadmaster elite launched at rs 48 lakh
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (20:08 IST)

भारत में लांच हुई 48 लाख की बाइक, फीचर्स कर देंगे हैरान

भारत में लांच हुई 48 लाख की बाइक, फीचर्स कर देंगे हैरान - indian roadmaster elite launched at rs 48 lakh
भारतीय मोटरबाइक्स के दीवानों को देखते हुए भारत में बेहतरीन बाइक्स लांच हो रही हैं। इंडियन मोटरसाइकिल ने अपनी नई बाइक रोडमास्टर एलीट को भारत में लांच कर दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 48 लाख रुपए रखी है।



इस बाइक को कंपनी ने बीस्पोक टू-टोन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक को पेंट करने के लिए 30 घंटे का समय लगा है और इसके टैंक पर 23 कैरेट गोल्ट लीफ का पेंट किया गया है।

इस बाइक में 1,811cc वाला थंडर स्ट्रॉक 111 वी-ट्विन इंजन लगा है, जो 3,000rpm पर 161.6Nm की पावर जनरेट करता है। ब्रेकिंग के तौर इस बाइक के फ्रंट में डुअल-300mm डिस्क और रियर में सिंगल 300mm डिस्क दी गई है। इस रोडमास्टर एलीट बाइक का वजन 433 किलोग्राम है।

इसके अलावा बाइक में एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और फ्लोरबोर्ड्स, हीटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में एक वाटरप्रूफ सैंडलबैग और वाटरप्रूफ ट्रंक के साथ 140 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऑल-LED लाइट्स, फ्रंट और रियर फेंडर्स में क्रोम डिटेलिंग और 300W के ऑडियो सिस्टम के साथ USB और ब्लूटुथ की सुविधा दी गई है। इस इंडियन रोडमास्टर एलीट का भारतीय बाजार में मुकाबला  49.99 लाख रुपए कीमत वाली हार्ले-डेविडसन CVO लिमिटेड से होगा।
ये भी पढ़ें
पत्थरबाजों का कहर बरपा, कई पर्यटक और स्कूली बच्चे जख्मी हुए