1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. सेहत समाचार
  6. फल-सब्जियों से बढ़ें प्रजनन क्षमता
Written By WD

फल-सब्जियों से बढ़ें प्रजनन क्षमता

सेलफोन खतरनाक है यौन शक्ति के लिए

फलसब्जियाँ
नई दि‍ल्‍ली, भारत में अब जल्‍द ही लोगों को नवीनतम उच्‍च तकनीक वाला उत्‍पाद लेड टीवी देखने को मि‍लेगा। सेमसंग, एलजी, पेनासोनि‍क और टीसीएल जैसी कंपनि‍यों ने लेड टीवी को जल्‍द ही भारत के बाजारों में लाने की तैयारी कर ली है।

सैमसंग इंडि‍या के डि‍प्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर आर जुत्‍शी ने बताया कि‍ सैमसंग इस साल अपने लेड टीवी बाजार में लाएगा।

लेड टीवी कम बि‍जली का उपयोग करते हैं और इसमें मर्करी का उपयोग नहीं कि‍या जाता है। यह टीवी ऐसी नई तकनीक पर आधारि‍त है जो पैनल्‍स में लेड अर्थात् लाइट एमि‍टिंग डायोड्स का इस्‍तेमाल करती है जबकि‍ एलसीडी में सामान्‍य लि‍क्‍वि‍ड क्रि‍स्‍टल डि‍स्‍प्‍ले तकनीक का उपयोग कि‍या जाता है। यह लेड टीवी एलसीडी टीवी से 30 से 40 प्रति‍शत महँगे होंगे। इनकी कीमत 70,000 से 4 लाख के बीच हो सकती है।

एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक इंडि‍या के मैनेजिंग डायरेक्‍टर बूम शि‍न के मुताबि‍क एलजी अगले दो-तीन महीनों में लेड टीवी को घरेलू बाजार में लॉन्‍च कर देगा।