- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
कोल्ड फ्रूट्स क्रीम
सामग्री : 2
कप ताजी क्रीम, 1 सेब, 1 अनार के दाने, 1/2 कप हरे अंगूर, 1/2 कप काले अंगूर, कुछ चेरी, संतरे की छिली फाँकें, चीनी। विधि : सर्वप्रथम क्रीम को गाढ़ा होने तक फेंट लें। अब इसमें सभी फल मिक्स करके चीनी मिलाएँ और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। लें। तैयार कोल्ड फ्रूट क्रीम खाने के साथ परोसें।