• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Those who threatened to blow up Eknath Shinde's car with a bomb arrested
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (21:45 IST)

Maharashtra: शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

एक जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ये ई-मेल किसी गंभीर साजिश के तहत नहीं बल्कि शरारत के इरादे से भेजे गए थे।

eknath shinde
Eknath Shinde News: मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ई-मेल के सिलसिले में महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ये ई-मेल किसी गंभीर साजिश के तहत नहीं बल्कि शरारत के इरादे से भेजे गए थे।
 
देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के निवासी : अधिकारियों ने बताया कि दोनों की पहचान मंगेश वायल (35) और अभय शिंगणे (22) के रूप में हुई है। दोनों जिले के देउलगांव राजा के देउलगांव माही इलाके के निवासी हैं। एक अधिकारी के अनुसार शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल गुरुवार को महानगर के गोरेगांव और जे जे मार्ग पुलिस थानों को मिले जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।ALSO READ: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे की कार को बम से उड़ाने की धमकी
 
शरारत के लिए बयान देने के तहत प्राथमिकी दर्ज : गोरेगांव पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351(3) (आपराधिक धमकी और 353(2)) सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा ने भी जांच शुरू की और ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया।ALSO READ: शरद पवार ने किया एकनाथ शिंदे का सम्मान, शिवसेना यूबीटी नाराज
 
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की एक टीम बुलढाणा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से इस अपराध में शामिल होने के संदेह में 2 लोगों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि वायल ट्रक चालक है जबकि शिंगणे की मोबाइल फोन की दुकान है। उन्होंने बताया कि धमकीभरा ई-मेल वायल के फोन से भेजा गया था, जब फोन शिंगणे की दुकान पर चार्ज हो रहा था।ALSO READ: Maharashtra Politics : अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण
 
अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ था और संदेह है कि ई-मेल किसी बड़ी साजिश के तहत नहीं बल्कि शरारत के तौर पर भेजा गया था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा ने दोनों आरोपियों को गोरेगांव पुलिस को सौंप दिया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बाबा के बुल्डोजर का खौफ, मुस्लिमों ने खुद गिराई 1857 में बनी ब्रिटिशकालीन मस्जिद