गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. PM Modi to inaugurate projects worth 11,000 in maharashtra
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2024 (07:35 IST)

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को देंगे 11 हजार करोड़ की सौगात, पुणे की मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

narendra modi
Maharashtra news in hindi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के लिए 11,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे आज पुणे में भी मेट्रो परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे। ALSO READ: बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे दौरा टला, महाराष्‍ट्र को देने वाले थे 22,600 करोड़ की सौगात
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही पुणे मेट्रो रेल परियोजना (चरण-1) पूरा हो जायेगा। जिला न्यायालय से स्वर्गेट के बीच भूमिगत खंड की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपए हैं।
 
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट से कटराज एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे। इस पर लगभग 2,955 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लगभग 5.46 किलोमीटर का यह दक्षिणी भाग मार्केट यार्ड, पद्मावती और कटराज नामक तीन स्टेशनों के साथ पूरी तरह से भूमिगत है।
 
प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम के तहत 7,855 एकड़ क्षेत्र को कवर करने वाली एक परिवर्तनकारी परियोजना, बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
 
पीएमओ ने बताया कि दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारे के तहत विकसित यह परियोजना मराठवाड़ा क्षेत्र में एक जीवंत आर्थिक केंद्र के रूप में अपार संभावनाएं रखती है। केंद्र सरकार ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कुल परियोजना लागत के साथ तीन चरणों में विकास के लिए इस परियोजना को मंजूरी दी है।
 
मोदी सोलापुर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जिससे संपर्क (कनेक्टिविटी) में काफी सुधार होगा तथा सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक गतिविधियों के लिए आने वाले यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा।
 
पीएमओ के अनुसार सोलापुर में मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों को सेवा देने के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से नेपाल में हाहाकार, बिहार के 13 जिलों में अलर्ट