सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. महाराष्ट्र : आज स्पष्ट हो सकती है नई सरकार की तस्वीर, राज्यपाल ने NCP को दिया रात 8.30 बजे तक का समय
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (08:41 IST)

महाराष्ट्र : आज स्पष्ट हो सकती है नई सरकार की तस्वीर, राज्यपाल ने NCP को दिया रात 8.30 बजे तक का समय

Government of Maharashtra | महाराष्ट्र : आज स्पष्ट हो सकती है नई सरकार की तस्वीर, राज्यपाल ने NCP को दिया रात 8.30 बजे तक का समय
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को न्योता दिया है। NCP को मंगलवार की रात 8.30 बजे तक बहुमत के लिए विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपनी होगी।
शिवसेना को सोमवार को 7.30 तक समय दिया गया था, लेकिन उसके नेता समर्थन की चिट्ठी नहीं सौंप पाए, लिहाजा विधानसभा चुनाव में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी NCP को सोमवार को राज्यपाल ने बुलाया था। महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम का पल-पल का अपडेट-
 
शिवसेना से बाद दावा करेगी एनसीपी : राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का प्रस्ताव अब NCP को दिया गया है। एनसीपी नेता अजीत पवार ने स्पष्ट किया है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच बात हुई है। पवार ने कहा कि एनसीपी नेता मंगलवार को पहले कांग्रेस से चर्चा करेंगे, उसके बाद शिवसेना के साथ बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में संख्याबल के मुताबिक तीनों दल मिलकर ही सरकार बना सकते हैं और यह बात तय है।
ये भी पढ़ें
मुस्लिम धर्मगुरुओं की मांग, अधिग्रहित 67 एकड़ भूमि में से ही दी जाए बाबरी मस्जिद के लिए जमीन