• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ujjain SP Sachin Atulkar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जून 2018 (12:55 IST)

हैंडसम, बॉडीबिल्डर SP की फिटनेस पर आ गया दिल, फेसबुक पर फोटो देख पंजाब से आ पहुंची उज्जैन

हैंडसम, बॉडीबिल्डर SP की फिटनेस पर आ गया दिल, फेसबुक पर फोटो देख पंजाब से आ पहुंची उज्जैन - Ujjain SP Sachin Atulkar
उज्जैन। सोशल मीडिया पर उज्जैन के पुलिस अधिक्षक सचिन अतुलकर की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। मोदी सरकार के फिटनेस चैलेज के बाद से युवाओं में वह चर्चा का विषय बन गए हैं। हीरो की तरह दिखने वाले इस आईपीएस अधिकारी की एक झलक पाने के लिए एक युवती पंजाब से उज्जैन पहुंच गई।
 
पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली 27 वर्षीय युवती तीन दिन पहले उज्जैन में IPS अधिकारी सचिन अतुलकर से मिलने उनके दफ्तर पहुंच गई। पुलिस ने उसे समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन असफल रही।
 
युवती का कहना है कि वह फेसबुक पर उनकी फोटो देखकर उनकी फैन हो गई है। वह लगातार जिद कर रही है कि सचिन अतुलकर से मिले बिना वापस नहीं जाएगी। पुलिस ने युवती के माता-पिता को भी उज्जैन बुला लिया लेकिन वह उनके साथ वापस जाने को तैयार नहीं है। उसे सुधार गृह में रखा गया है।
 
लड़की एसपी से मिलने उनके ऑफिस पहुंच गई थी। वह उन कार्यक्रमों में भी पहुंची, जिनमें एसपी को शामिल होना था। युवती की जिद है कि अतुलकर से मिले बिना वह वापस नहीं जाएगी।
 
इधर एसपी ने युवती से मिलने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि ड्यूटी के तहत वह किसी से भी मिलने को तैयार हैं लेकिन निजी मामलों में वह अपनी मर्जी के बिना किसी से मुलाकात को बाध्य नहीं हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Web Viral: कराची से बैंकॉक जा रही फ्लाइट में चढ़ गया भिखारी, वीडियो हुआ वायरल