गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj minister Mata
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया

शिवराज के मंत्री की सभा में महिला को आने लगी 'माता'

शिवराज के मंत्री की सभा में महिला को आने लगी 'माता' - Shivraj minister Mata
सागर। शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव की सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को अचानक माता आने लगी।
 
सागर के गढाकोटा में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा आजीविका सम्मेलन महिला सशक्तिकरण का आयोजन हुआ। सम्मेलन के दौरान एक महिला को भंवर आने लगे इस दौरान पंचायत मंत्री मंच से भाषण दे रहे थे।
 
जैसे ही महिला को भंवर आने लगे तो मंत्री जी मंच से ही देवियों के जय कारे लगाने लगे। मंत्री जी मंच से कहने लगे वन खंडन देवी आ गई है अभी शांत हो जाएंगी बैठ जाओ।