मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. school punished child for chanting bharat mata ki jai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (08:54 IST)

भारत माता की जय का नारा लगाने पर छात्र को सजा, शिक्षकों के खिलाफ FIR

school
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में स्थित एक स्कूल में ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने वाले एक छात्र को सजा देना स्कूल को खासा महंगा पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के 2 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़के के माता-पिता ने दावा किया कि बुधवार को देशभक्ति के नारे लगाने के लिए नाबालिग बालक को दो पीरियड की अवधि तक जमीन पर बैठाया गया था। उनकी शिकायत पर 2 शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने अभिभावकों के साथ स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में स्कूल के प्राचार्य ने लिखित माफी भी मांग ली। 
 
इस संदर्भ में टिप्पणी के लिए क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करने वाले संगठन से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि, सोशल मीडिया पर स्कूल से प्रसारित एक पत्र में कहा गया है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
Weather Updates: तमिलनाडु में वर्षा की संभावना, Delhi-NCR में AQI बेहद खराब श्रेणी में