शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Pranab Mukherjee, Collector P. narhari, Indore Collector
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (23:40 IST)

राष्ट्रपति करेंगे इंदौर के कलेक्टर को सम्मानित

राष्ट्रपति करेंगे इंदौर के कलेक्टर को सम्मानित - Pranab Mukherjee, Collector P. narhari, Indore Collector
इंदौर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि को सम्‍मानित करेंगे। नरहरि का यह सम्मान दिल्ली विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में किया जाएगा।
 
राष्ट्रपति मुखर्जी इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि के द्वारा दिव्यांगों के लिए किए गए असाधारण कार्यों के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान दिल्ली विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कार्यक्रम में किया जाएगा।
 
इंदौर कलेक्टर पी. नरहरि के कार्यों की प्रशंसा मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। मुख्‍यमंत्री ने सभी जिले के कलेक्‍टरों और अधिकारियों को कलेक्‍टर नरहरि की तरह काम करने की सीख दी है।  
 
उल्‍लेखनीय है कि कलेक्टर पी. नरहरि स्वयं के विचारों और आयडियाज को अमल में लाने में आगे रहते हैं और इसी दौरान उन्होंने कई ऑडियो विजुअल्स भी बनाए हैं और युवाओं के साथ बड़ों को भी इस रोचक और तकनीकी तरीकों से प्रभावित करने की पूरी कोशिश की है।
ये भी पढ़ें
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के लिए अजीज अमृतसर पहुंचे