शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Narmada
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अगस्त 2015 (10:01 IST)

नर्मदा मां को सैकड़ों आंदोलनकारियों ने बांधी राखी

नर्मदा मां को सैकड़ों आंदोलनकारियों ने बांधी राखी - Narmada
बड़वानी। राजघाट पर जीवन अधिकार सत्याग्रह पर बैठे धार और खरगोन जिले के सैकड़ों रहवासियों ने अनोखे तरीके से रक्षाबंधन मनाया। 
 
लगभग 200 आंदोलनकारियों ने राजघाट पुल पर खड़े रहकर नर्मदा के एक किनारे से दूसरे तक 800 फीट चौड़ी राखी श्रंखला बनाकर नदी को अर्पित की। 'नर्मदा की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे-हम करेंगे' के नारों से आसमान गूंज उठा। इस अवसर पर सैंकड़ों आंदोलनकारी भाई-बहनों ने एक-दूसरे को राखी बांधी। 
 
मेधा पाटकर ने कहा कि नर्मदा नदी की रक्षा करना और बांधों से हो रहे अत्याचार से उसे बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से गांव गांव से मुठ्ठीभर मिट्टी लाकर राजघाट पर बापू की समाधि के पास आंदोलन का संकल्प स्तंभ भी बनाने की घोषणा की।