शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Muslim couple beaten on suspicion of carrying beef in train
Written By
Last Updated :हरदा , शुक्रवार, 15 जनवरी 2016 (10:22 IST)

गोमांस के शक में ट्रेन में मुस्लिम दंपति को पीटा

गोमांस के शक में ट्रेन में मुस्लिम दंपति को पीटा - Muslim couple beaten on suspicion of carrying beef in train
हरदा। मध्यप्रदेश के खिरकिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मुस्लिम दंपति से गोमांस के संदेह में गौरक्षा समिति के सदस्यों ने जमकर मारपीट की। गौरक्षा समिति के कम से कम सात सदस्यों ने बीफ होने के संदेह में उनके बैग्स जांच करने शुरू किए, आपत्ति लेने पर उन लोगों ने मारपीट की।
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गौरक्षा समिति के लोगों का दावा है कि जब उन्होंने कुशीनगर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में उस दंपति के सामान की जांच की तो उसमें से उनको बीफ मिला।
 
पीडि़त मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में एक बीमार रिश्तेदार को देखकर हरदा लौट रहे थे तभी उनसे मारपीट की गई।
 
हुसैन ने कहा कि सामान जांच करने पर जब उनकी पत्‍नी ने आपत्ति जताई तो उन लोगों ने उसे धकेल दिया। हम भारत में रहते हैं और पता है कि क्या गलत और क्या सही है। हम केवल बकरे का मांस खाते हैं। जिस काले बैग से मीट मिला है वह उनका नहीं है। बाद में एक सिपाही वहां आया और उनकी पत्नी को बचाया।
 
पुलिस ने इस मामले में गौरक्षा समिति के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनका दावा है कि उन लोगों को सूचना मिली थी कि कुछ यात्री ट्रेन में बीफ ले जा रहे हैं। हालांकि जांच में पता चला है कि वह भैंस का मांस था।