• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Shivraj singh chouhan cabinet formation soon
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (11:54 IST)

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन जल्द, 8-10 सीनियर विधायक ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ

20 या 21 अप्रैल को मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की संभावना

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन जल्द, 8-10 सीनियर विधायक ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ - Madhya Pradesh : Shivraj singh chouhan cabinet formation soon
भोपाल। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का गठन करने जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजधानी भोपाल में सुगबुगाहट तेज हो गई है और मंत्री पद के दावेदारों ने भोपाल में डेरा जमा दिया है। मंत्रिमंडल के शपथ को लेकर पेंच केवल अब इस बात पर फंसा हुआ है कि लॉकडाउन के बीच में हो रहे मंत्रिमंडल गठन में कितने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाए। 

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संकट के चलते अभी छोटा मंत्रिमंडल चाहते हैं जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही चरण में अपने 6 समर्थकों को मंत्री बनवाना चाह रहें है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर पार्टी की शीर्ष नेताओं के साथ लगातार सलाह मशविरा का रहे है और माना जा रहा हैं कि जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।  20 या 21 अप्रैल को नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की संभावना है।  

अभी छोटा होगा मंत्रिमंडल ! – कोरोना संकट के चलते मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में कुछ गिने चुने सीनियर विधायकों के ही कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। पहले चरण में भाजपा के वह 8-10 सीनियर विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं जो पहले भी शिवराज मंत्रिमंडल में अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके है। इसके साथ पहले चरण में सिंधिया खेमे से उनके एक या दो समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है। कोरोना संकट के बाद मंत्रिमंडल का एक और बड़ा विस्तार कर सभी को जगह दी जाएगी।  
 
भाजपा के जिन वरिष्ठ विधायकों के पहले विस्तार में मंत्री बनने की संभावना है उसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सीनियर विधायक नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ला और रामपाल सिंह के नाम शामिल है। इसके साथ ही गौरीशंकर बिसेन, विजय शाह और विश्वास सांरग भी पहले चरण में ही मंत्री बनने की दौड़ में शामिल है।  
सिंधिया समर्थकों पर नजर - शिवराज मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में सबकी नजर इस बात पर लगी है कि सिंधिया खेमे से कौन –कौन से चेहरे मंत्रिमंडल में जगह पाते है। मंत्रिमंडल विस्तार के पहले चरण में सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसौदिया और बिसाहू लाल सिंह में से एक या दो चेहरे शामिल हो सकते है। चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है। 

सिंधिया की शाह से मुलाकात – शिवराज मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सिंधिया अपने खेमे से पहले चरण में ही छह समर्थकों को मंत्री बनाना चाहते है। फिलहाल केवल एक या दो सिंधिया समर्थकों के मंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। 

स्टेट गैरेज में गाड़ियां तैयार – मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच स्टेट गैरेज में 12 गड़ियां तैयार है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को स्टेट गैरेज को 12 गाड़ियां तैयार करने के साथ इनके ड्राइवरों को भी ड्यूटी पर बुलाने को कहा है।