• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Lokayukta raids on assistant commissioner in excise department
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (16:46 IST)

काली कमाई का कुबेर निकला इंदौर में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त, लोकायुक्त छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

काली कमाई का कुबेर निकला इंदौर में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त, लोकायुक्त छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा - Lokayukta raids on assistant commissioner in excise department
भोपाल । इंदौर में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

आलोक कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम उनके भोपाल, इंदौर सहित 7 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है।

लोकायुक्त की अब तक की कार्रवाई में आलोक कुमार के ठिकानों से 21 लाख रुपए नगद और करोड़ों की काली कमाई का खुलासा हुआ।
 
लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह भोपाल, इदौर, छतरपुर,सागर और रायसेन में आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारा है।

भोपाल के जाटखेड़ी के गोल्डन सिटी में बने बंगले पर लोकायुक्त की टीम तड़के पहुंची। अब तक की कार्रवाई में आलोक कुमार के घर से 30 से अधिक  प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है।

शुरुआती जांच में सहायक आबकारी आयुक्त के पास भोपाल में कई ऑलीशान मकान और शहर के पॉश इलाके में करोड़ों के प्लॉट के दस्तावेज मिले है।

लोकायुक्त की टीम को भोपाल के चूना भट्टी और बवाड़ियां कलां इलाके में करोड़ों के प्लॉट, सेचुंरी माल में एक ऑलीशन ऑफिस, भोपाल और रायसेन में करोड़ों की कीमत की कई एकड़ कृषि जमीन के दस्तावेज जब्त किए गए है।

वहीं इंदौर में जब लोकायुक्त टीम जब सहायक आबकारी आयुक्त के आलोक कुमार के ठिकाने पर पहुंची तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला।

बताया जा रहा है कि सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे की विभाग में काफी रुतबा था। पिछले दिनों आलोक कुमार खरे ने 3 लग्जरी कारें बरामद की है।