मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2019 (21:47 IST)

कमलनाथ ने सुनी इंदौर की 6ठी कक्षा की छात्रा की गुहार, कलेक्टर को दिए बैडमिंटन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश

Kamal Nath। कमलनाथ ने सुनी इंदौर की 6ठी कक्षा की छात्रा की गुहार, कलेक्टर को दिए बैडमिंटन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश - Kamal Nath
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर की कक्षा 6ठी की छात्रा ईवा शर्मा की गुहार पर इंदौर कलेक्टर को बच्चों के लिए बैडमिंटन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ के निर्देश पर कलेक्टर ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए एसजीएसआईटीएस कॉलेज के बैडमिंटन हॉल को बच्चों के प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाया।
 
इंदौर की कक्षा 6ठी की छात्रा कु. ईवा शर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था कि चुनावी प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने नेहरू स्टेडियम को अपने आधिपत्य में ले लिया है। इसके कारण बच्चों का बैडमिंटन प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है। उसने पत्र में यह भी लिखा कि चुनाव प्रक्रिया के बाद स्टेडियम का वुडन कोर्ट भी खराब हो जाता है।
 
मुख्यमंत्री ने ईवा को लिखे पत्र में कहा कि निश्चित तौर पर आपकी व्यथा ठीक है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में ही चुनावी प्रक्रिया कई वर्षों से संपन्न करवाई जाती है। आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न होना है। उसके लिए चुनावी प्रक्रिया के कार्य भी इस साल नेहरू स्टेडियम में संपन्न होना है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है और यह हम सभी की भागीदारी से संपन्न होता है। मुख्यमंत्री ने ईवा को लिखा कि हालांकि आपका पत्र देश के प्रधानमंत्री को संबोधित था लेकिन मैंने पत्र देखकर यह माना कि मुख्यमंत्री के रूप में मुझे आपकी समस्या का निदान करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि नेहरू स्टेडियम का बैडमिंटन हॉल तो अभी लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के कार्य प्रारंभ होने से आपको उपलब्ध नहीं करवा पा रहा हूं लेकिन चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की है। इंदौर के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि तत्काल इस समस्या का हल निकालें। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बैडमिंटन खिलाड़ियों की इंदौर के एसजीएसआईटीएस कॉलेज में शाम 3 से 5 बजे तक बैडमिंटन हॉल की व्यवस्था प्रशिक्षण के लिए कर दी गई है।
 
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए हैं कि चुनाव कार्य के दौरान नेहरू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल का वुडन कोर्ट खराब न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। (वार्ता)