शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jio indore marathon
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (20:10 IST)

जियो मैराथन, इंदौर में दौड़ेंगे 10000 से ज्यादा धावक

जियो मैराथन, इंदौर में दौड़ेंगे 10000 से ज्यादा  धावक - Jio indore marathon
इंदौर। 'स्वस्थ इंदौर और तम्बाकू मुक्त इंदौर' के लिए शनिवार को 10 हजार से ज्यादा धावक 'जियो इंदौर मैराथन' में इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय मैराथन में देश-विदेश के धावक भाग लेंगे। मैराथन का आयोजन प्रात: 5 से 10 बजे के बीच होगा। इसके लिए करीब 12 हजार लोगों ने पंजीयन करवाया है। 
 
यह मैराथन नेहरू स्टेडियम से विजयनगर, पलासिया से राजबाड़ा और एलआईजी चौराहे से तीन पुलिया तक तय की गई है। ये रास्ते 5 से 9.30 बजे तक बंद रहेंगे, सिर्फ आकस्मिक सेवाओं और जरूरी वाहनों के लिए खुले रहेंगे। जीपीओ से विजयनगर तक एबी रोड, मेडिकल कॉलेज वाली मिक्स्ड लेन और बीआरटीएस पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सिर्फ सी-21 मॉल से लाइफलाइन हॉस्पिटल और सुयश हॉस्पिटल वाली मिक्स्ड लेन दोनों साइड से चालू रहेंगी।
धावकों और उनके साथ आए लोगों से अनुरोध है कि नेहरू स्टेडियम और राजबाड़ा पहुंचने के लिए वे या तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें या कोई आपको छोड़कर चले जाए जिससे पार्किंग और जाम की समस्या कम होगी। मैराथन में केन्या, मुंबई, पुणे, ग्वालियर, भोपाल समेत देश के अन्य हिस्सों से भी धावक हिस्सा ले रहे हैं।
दौड़ने वालों को दौड़ खत्म होने के 5 से 10 मिनट में मोबाइल पर एसएमएस संदेश मिल जाएगा कि उन्होंने दौड़ कितने समय में पूरी की। इसके लिए बिब पर एक चिप लगाई गई है। इस बार इंदौर के लिए अलग पुरस्कार कैटेगरी बनाई गई है। इसके साथ ही धावकों के पीछे दो बसें भी चलेंगी, यदि किसी को कोई तकलीफ होती है तो उन्हें बस में बैठा दिया जाएगा।
 
नेहरू स्टेडियम में छह फरवरी को पंजीयन करवाने वालों की काफी भीड़ रही। पंजीयन करवाने वालों को आयोजकों की ओर टीशर्ट, कैप और एक गुडी बैग दिया गया। धावकों में रविवार की मैराथन के लिए काफी उत्साह देखा गया। 
 
पार्किंग सुविधा : 21 किलोमीटर वालों के लिए प्रात: 6 बजे, 10 किलोमीटर वालों के लिए प्रात: 7 बजे से जिमखाना, इनकम टैक्स ऑफिस, रेसीडेंसी एरिया, व्हाइट चर्च एरिया, एमवाय के सामने और 5 किलोमीटर वालों के लिए प्रात: 8.30 बजे से सुभाष चौक, संजय सेतु, छत्रियां, बजाजखाना चौक, मार्तंड चौक पर पार्किंग की व्यवस्था है। वापसी के लिए नेहरू स्टेडियम से कुछ बसों की व्यवस्था संयोजकों ने की है। 
एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथॉनर्स के अध्यक्ष कैंसर सर्जन डॉ. अरुण अग्रवाल ने बताया कि मैराथन में विधायक रमेश मेंदोला, कैलाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती के साथ ही इंदौर प्रशासन के कई बड़े नाम जैसे कलेक्टर पी. नरहरि, डीआईजी संतोष कुमार सिंह, फाइनेंस सेक्रेटरी अनिरुद्ध मुखर्जी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि  इस मैराथन के साथ 'तम्बाकू मुक्त इंदौर' का जो संदेश जा रहा है, उस पर हम सालभर स्कूल, कॉलेजों और कॉर्पोरेट में काम करेंगे।
 
डॉ. अग्रवाल ने यह भी बताया कि मैराथन में सेलिब्रिटी गेस्ट अर्जुन रामपाल 5 किमी की हैरिटेज वॉक में भाग लेंगे और पुरस्कार वितरण में भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता सिर्फ 10 एवं 21 किमी के बीच है, 5 किमी एक हैरिटेज वॉक है। मैराथन के लिए रिपोर्टिंग टाइम 10 किमी के लिए 6.15 बजे, 21 किमी के लिए 5.15 बजे तथा 5 किमी के लिए 8 बजे है।