रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. ISIS-linked terror module busted in Madhya Pradesh
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 27 मई 2023 (19:01 IST)

मध्यप्रदेश में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, जबलपुर से 3 संदिग्ध गिरफ्तार, 7 दिन की रिमांड पर

मध्यप्रदेश में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, जबलपुर से 3 संदिग्ध गिरफ्तार, 7 दिन की रिमांड पर - ISIS-linked terror module busted in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में NIA ने फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। NIA ने जबलपुर में 13 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 3 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जबलपुर से गिरफ्तार करने के बाद भोपाल पहुंची NIA टीम ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिस पर कोर्ट ने तीनों को 7 दिन  रिमांड पर सौंप दिया है।

जबलपुर से गिरफ्तार किए गए 3 संदिग्ध सैयद ममूर अली, मो.आदिल खान और मो. शाहिद के  तार ISIS से जुड़े थे और NIA ने कार्रवाई कर पूरे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एनआईए के मुताबिक करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया  गया है। पकड़ा गया एक संदिग्ध के जबलपुर हाईकोर्ट से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि NIA की शुरुआती पूछताछ सैयद महमूद अली,मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद ने आईएसआईएस के मॉड्यूल के लिए काम करने की बात स्वीकार की है। NIA की गिरफ्त में आए संदिग्धों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ हथियार और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं। एनआईए जांच में समाने आया  है कि आरोपी फी साबिल्लाह नाम के ग्रुप से जुड़े हुए थे और बड़ी साजिश रच रहे थे।

एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गोला-बारूद के साथ ही अन्य हथियारों की खरीद कर रहे थे। NIA ने पिछले साल मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें
भाजपा मगरमच्छ या अजगर की तरह, अपने साथ वालों को ही निगल लेती है : संजय राउत